PM मोदी ने देशवासियों से दान करने की अपील की, कहा कोरोना वायरस से लड़ने के लिए करें योगदान

PM मोदी ने देशवासियों से दान करने की अपील की, कहा कोरोना वायरस से लड़ने के लिए करें योगदान

सेहतराग टीम

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से लड़ाई में योगदान देने के लिए नागरिक सहायता और राहत के लि‍ए आपातकालीन फंड की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति निधि में राहत का गठन किया गया है। यह एक स्वस्थ भारत बनाने में एक लंबा रास्ता तय करेगा। जीवन के सभी क्षेत्रों के लोग इस फंड को दान कर सकते हैं। यह फंड छोटे से छोटे दान को भी स्वीकार करता है। यह आपदा प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत करेगा और नागरिकों की सुरक्षा पर अनुसंधान को प्रोत्साहित करेगा। आइए हम भारत को स्वस्थ बनाने और अपनी भावी पीढ़ियों के लिए अधिक समृद्ध बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।

पढ़ें- कोरोना वायरस की हर जानकारी और मदद के लिए यहां देखें राज्यवार हेल्पलाइन नंबर

पीएम केयर्स फंड में दान करें

अकांउट का नाम- पीएम केयर्स

अकांउट नंबर- 2121PM20202

आईएफएससी कोड (IFSC Code)-SBIN0000691

स्विफ्ट कोड (SWIFT Code)- SBININBB104

बैंक का नाम और ब्रांच-स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया, नई दिल्‍ली, मुख्‍य ब्रांच

State bank of India, New Delhi Main Branch

यूपीआइ आइडी(UPI ID)- pmcares@sbi

pmindia.gov.in का उपयोग कर आप दान कर सकते हैं

1. डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड

2. इंटरनेट बैंकिंग

3. यूपीआइ (BHIM, Phonepe, Amazon pay, Google pay, PayTM, Mobikwik, etc)

4. आरटीजीएस/ निफ्ट (RTGS/NEFT)

 

 

इसे भी पढ़ें-

COVID-19 की दवा और 'फर्स्ट मेड इन इंडिया' टेस्टिंग किट के लिए हो जाएं तैयार

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।